Prayagraj के निषादराज किले में बनी Masjid को लेकर विवाद

Prayagraj के निषादराज किले में बनी Masjid को लेकर विवाद छिड़ गया है. योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मस्जिद को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि जहां श्री राम-निषादराज का मिलन हुआ वहां मस्जिद कैसे हो सकती है.उस जगह साज़िशन मस्जिद को बनाया गया है.