माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद पर जेल में हमले की आशंका जताई जा रही है. दूसरी तरफ खबर ये भी है कि जेल में अली ने खुद को चोट पहुंचाई है. इन खबरों के बीच जेल में अली से मिलने उनके वकील पहुंचे हैं. वकील ने कहा कि पुलिस उन्हें अली से मिलने नहीं दे रही है.