Prayagraj के Naini Jail में Atique Ahmed के बेटे Ali पर हमले की खबर पर क्या बोले वकील?
Updated Apr 17, 2023, 06:40 PM IST
माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद पर जेल में हमले की आशंका जताई जा रही है. दूसरी तरफ खबर ये भी है कि जेल में अली ने खुद को चोट पहुंचाई है. इन खबरों के बीच जेल में अली से मिलने उनके वकील पहुंचे हैं. वकील ने कहा कि पुलिस उन्हें अली से मिलने नहीं दे रही है.