Prayagraj हत्याकांड में एक्शन को लेकर Umesh Pal की पत्नी ने जताया संतोष, Yogi Adityanath पर क्या कहा?
Updated Feb 27, 2023, 02:26 PM IST
शुक्रवार की शाम को यूपी के प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले पर योगी सरकार एक्शन में है. लगातार छानबीन की जा रही है. इस मामले पर हो रहे एक्शन पर उमेश पाल की पत्नी ने संतोष जताया है.