PUBG से सचिन के प्यार में दीवानी Pakistani महिला ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. Pakistan से आई महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस महिला को PUBG गेम के जरिए से भारत के Sachin नाम के शख्स से प्यार हो गया था. महिला पहले से 4 बच्चों की मां थी और मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध जिले की रहने वाली थी और अपना सब कुछ छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आई. वो सचिन के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती थी.