27 फरवरी को Pulwama में एक बार फिर एक Kashmiri Pandit को आतंकियों ने मार डाला. घाटी में हुए इस हत्यकांड से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं, वहां रह रहे Kashmiri Muslims ने भी इस हत्याकांड पर दुख जताया और इसके लिए सीधे-सीधे Pakistan को जिम्मेदार ठहराया