Purvanchal Expressway पर Miraj और Sukhoi fighter Jet की दहाड़ !

UP के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फाइटर विमानों का एयर शो हुआ. फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयर स्ट्रिप पर टच एंड गो का अभ्यास किया. 2 घंटे चलने वाले एयर शो के लिए 12 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया.