Pushkar Singh Dhami का ऐसा रूप आपने पहले नहीं देखा होगा | Hindi News

मिट्टी में नहाए हुए Uttarakhand Cm Pushkar Singh Dhami का यह रूप देखकर सब हैरान हो गए. उत्तराखंड सीएम की यह तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीरों में वे पैर से लेकर सिर तक मिट्टी के लेप से ढके हुए हैं. ये तस्वीरें पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र से सटे चंपावत के टनकपुर गांव की है. यह गांव नेपाल सीमा से सटा है. हैरानी की बात है कि वहां मौजूद कई लोगों को यह पता ही नहीं था सीएम धामी भी मिट्टी लपेट कर उनके बीच बैठे हुए हैं. कई लोगों ने उन्हें पहचाना ही नहीं. #PushkarSinghDhamiMudBath #UttarakhandCmPushkarSinghDhami #TimesNowNavbharatOriginal