PV Narasimha Rao पर Manishankar Aiyyar के बयान से मचा हंगामा

PV Narasimha Rao पर Manishankar Aiyyar के बयान से मचा हंगामा. राजनयिक से राजनेता बने मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा दिया है. अय्यर ने न केवल नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक बताया कि बल्कि यह भी कहा बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे, बल्कि बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री राव' थे. बता दें कि पीवी नरसिम्हा राव ने कांग्रेस सरकार का नेतृत्व किया था. वे 1991 से 1996 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे थे. मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर अब नरसिम्हा राव के पोते और बीजेपी नेता एन वी सुभाष भड़क गए हैं.