Qatar की एक अदालत ने 8 भारतीय पूर्व नौसैनिक अफसरों को फांसी की सज़ा सुनाई है.ये 8 पूर्व नौसेनिक पिछले एक साल से कतर की जेल में कैद हैं. इजराइल-फिलिस्तीन जंग के बीच जब दुनिया दो खेमों में बंटी दिख रही है इस बीच कतर की अदालत का पूर्व भारतीय नौसेनिकों को लेकर ये फैसला आया है. बता दें कि कतर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में हमास के इजराइल पर हमले और इजराइल की जवाबी कार्रवाई कहीं कतर के इस कदम की वजह तो नहीं. कहीं इस फैसले में पाकिस्तान का रोल तो नहीं ऐसे कई सवाल इस फैसले के बाद उठ रहे हैं.