कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को फांसी की सजा सुनाए जाने से भारत और कतर के बीच तल्खियां और बढ़ गई हैं.कतर की एक अदालत के इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं.आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कतर ने इन 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों पर इजराइल के लिए जासूसी का इल्जाम लगाया है और इसी के चलते उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है.इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे हैं भारत-कतर के रिश्ते और जयशंकर के सामने अब कितनी बड़ी चुनौती है ?