Qatar में Ex-Indian Navy officers को दी गई Death Penalty से क्या बिगड़ेंगे Bharat से रिश्ते ?

Qatar में Ex Indian Navy officers को दी गई Death Penalty से Bharat के साथ रिश्ते कतर के साथ रिश्ते बिगड़ने की आशंका है. इसी साल भारत और कतर के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष हो रहे हैं, लेकिन इस बीच कतर से एक ऐसी मनहूस खबर आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया है. कथित तौर पर इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में कतर की एक अदालत ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई है. कतर के इस कदम ने भारत को एकदम हैरान करके रख दिया है और ऐसे में अपने आठ नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना भारत के लिए बड़ी चुनौती बन है. वहीं भारत से उसके रिश्ते को भी नई कसौटी पर कसा जाना है. भारत-कतर के राजनयिक रिश्ते साल 1973 में शुरू हुए.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited