भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को कतर की कोर्ट ने जासूसी के मामले में मौत की सजा सुनाई. जिससे भारत समेत दुनिया के कई देश हैरान और स्तब्ध है। पूर्व नौसैनिकों को अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था। हैरानी की बात यह है कि सजा दे दी गई लेकिन आरोप का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं किया गया। परिवार को भी नहीं पता कि उनके अपनों को किस जुर्म की सजा दी गई है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उन्हें इजराइल के लिए एक सबमरीन प्रोग्राम की जासूसी करने का दोषी ठहराया गया है। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।