कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को सजा ए मौत का ऐलान होते ही हंगामा बरप गया है। भारत सरकार इस मामले पर कूटनीतिक से लेकर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। हालिया समय में कतर ने जिस तरह इजराइल के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है और भारत ने इजराइल का साथ दिया है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि कतर भारत के साथ दबाव की राजनीति खेल रहा है। डिफेंस एक्सपर्ट्स से जानिए इस मामले पर आगे क्या हो सकता है।