पिछले दिनों यूरोपीय देश स्वीडन में कुरान के अपमान का मामला सामने आया जिसके बाद दुनिया के तमाम Muslim देशों में हड़कंप मच गया.दरअसल, 28 जून को Sweden की राजधानी स्टॉकहोम में एक मस्जिद के सामने 37 साल के इराकी नागरिक सलवान मोमिका ने कुरान में आग लगा दी थी. सऊदी से लेकर ईरान, इराक,पाकिस्तान और भी कई मुस्लिम देशों ने इस घटना का खुलकर विरोध किया. दुनिया के मुस्लिम देश इस घटना से बेहद नाराज हैं, स्वीडन दुनिया के मुस्लिम देशों के निशाने पर है. जिस देश में Quran का अपमान हुआ उस देश से अब मुस्लिम देश तुर्की नजदीकियां बढ़ा रहा है,उसकी हिमायत कर रहा है. पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि तुर्की, स्वीडन को नाटो में शामिल करने पर सहमत हो गया है.