Rahul Gandhi को मिल गया 12 Tughlaq lane Bungalow, खुशी में क्या बोले?
Rahul Gandhi को मिल गया 12 Tughlaq lane Bungalow, खुशी में क्या बोले? अगस्त का महीना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए खुशियां लेकर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर 4 अगस्त को रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट राहत मिलने के बाद 7 अगस्त को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई. अब उन्हें अपना पुराना बंग्ला भी वापस मिल गया है, जिसमें वे बतौर सांसद पिछले 19 सालों से रह रहे थे. लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाला वही बंगला आवंटित कर दिया है जिसमें वे अपनी संसद सदस्यता जाने से पहले रहते थे.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited