Rahul Gandhi भले Adani को कोसें लेकिन Congress सहित विपक्षी राज्यों में है Adani Group का Business

राहुल गांधी सांसदी बहाली के बाद देश की संसद में पहुंचे। सांसदी बहाली के बाद उनका पहला भाषण था कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर। सांसदी जाने से पहले अपने आखिरी भाषण में राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र किया था। संसद वापस आने के बाद अपने पहले भाषण में भी राहुल ने अडानी का जिक्र कर ही दिया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited