राहुल गांधी सांसदी बहाली के बाद देश की संसद में पहुंचे। सांसदी बहाली के बाद उनका पहला भाषण था कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर। सांसदी जाने से पहले अपने आखिरी भाषण में राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र किया था। संसद वापस आने के बाद अपने पहले भाषण में भी राहुल ने अडानी का जिक्र कर ही दिया।