Rahul Gandhi के बाद अब Digvijay Singh की सदस्यता जाने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दिग्विजय सिंह पर मानहानि के मामले में आरोप तय हो गए हैं. मानहानि का यह केस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दर्ज कराया था. इस मामले पर सुनवाई अब 1 जुलाई को होनी है. फिलहाल दिग्विजय सिंह जमानत पर है. मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला देश के चर्चित घोटालों में से एक रहा है. दिग्विजय सिंह ने 4 जुलाई 2014 को मीडिया के सामने विष्णुदत्त शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।