Rahul Gandhi पर जमकर बरसे Giriraj Singh, कहा- पहले सनातन धर्म को समझें
बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने एक बार फिर सनातन धर्म की वकालत करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला.उन्होंने कहा कि राहुल पहले सनातन धर्म और संस्कृति को समझें. हम तो दुर्गा, काली, सीता सहित सभी देवी देवताओं को एक समान पूजते हैं एवं उन्हें माता का स्वरूप मानते हैं. दरअसल Rahul Gandhi ने खुले मंच से कहा था कि RSS में सिर्फ श्री राम बोला जाता है. सियाराम जैसे शब्द RSS और BJP वालों के मुंह से नहीं निकलते. क्योंकि बीजेपी में महिलाओं का सम्मान नहीं है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited