Rahul Gandhi पर फिर नाराज हो गए Himanta Biswa Sarma. राहुल गांधी ने 8 अप्रैल को एक ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर Assam Cm हिमंता बिस्वा सरमा भड़क गए हैं. यही नहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी नेता A K Antony एंटनी के बेटे Anil Antony ने भी राहुल गांधी को खरी-खोटी सुनाई है. दरअसल राहुल गांधी ने वर्ड प्ले पजल की तस्वीर ट्वीट की. जिसके जरिए राहुल ने Gautam Adani को लेकरGulam Nabi Azad, Jyotiraditya Scindia, Kitan kumar Reddy, Hiamnta Biswa Samra और Anil Antony पर निशाना साधा है.