सूरत के महुवा में रैली के दौरान राहुल गांधी के भाषण के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। राहुल के भाषण में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ एक किस्सा सुना रहे थे।इस कहानी के शुरुआती हिस्से को भरत सिंह सोलंकी ने लोगों को गुजराती में बताया, लेकिन आगे उन्हें असहजता महसूस हुई तो उन्होंने बीच में ट्रांसलेशन बंद कर दिया। राहुल गांधी से उन्होंने कहा कि आप हिंदी में बोलिए, आप की हिंदी ये सभी समझते हैं। इसके बाद भरत सिंह सोलंकी माइक छोड़कर चल दिए।#TimesNowNavbharatOriginals