Rahul Gandhi को Indian Army का जवाब? शहीद Agniveer Akshay Laxman के परिवार को मिलेंगे इतने करोड़!
Updated Oct 23, 2023, 06:08 PM IST
ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर शहीद हो गया. वह सियाचिन में तैनात थे. जवान की शहादत की जानकारी सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने दी है. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंकों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है.