प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां की बीमारी की ख़बर सुनते ही PM मोदी आनन-फानन में अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने UN मेहता अस्पताल में जाकर मां का हालचाल लिया और डॉक्टरों से भी बात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ एक खूबसूरत संदेश दिया।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#RahulGandhiOnPMModiMother