कल लोकसभा में जब राहुल गांधी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ना बोलते हुए सिर्फ अडानी अडानी किया लेकिन आज जब मोदी बोलने उतरे तो देश की तरक्की का फैक्ट शीट लेकर उतरे.. पीएम मोदी ने गिनवाया कि कैसे भारत कई सेक्टर में टॉप 5 में आ चुका है।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginal