कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन दिया. इसके बाद राहुल ने ब्रिटेन में रह रहे प्रवासी भारतीयों से बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बोला है. इससे पहले 6 मौकों पर राहुल ऐसा कर चुके हैं.