कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुक्र मनाने की तमाम वजहें लेकर आया है। मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी जिसे गुजरात हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा था। इस सजा की वजह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी। उन्हें अपने सरकारी बंगले से हाथ धोना पड़ा था। साथ ही राहुल गांधी पर 6 साल तक चुनाव लड़ने की रोक लग गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की मानहानि की सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में क्या कानूनी पहलू हैं ये हम इस वीडियो में समझेंगे।