Rahul Gandhi की जब भी ज़ुबान फिसली तब-तब सुर्ख़ियाँ बनीं !
Updated Mar 18, 2023, 11:19 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से अपनी डिस्को ज़ुबान के लिये सुर्ख़ियों में हैं। इस बार जयराम रमेश राहुल को उनका वक्तव्य सुधारने की सलाह देते हुए इन कैमरा ही पकड़े गए।