सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को दो साल की सजा सुनाई तो इस वजह से उनकी संसद सदस्यता चली गई है. राहुल गांधी की संसदीय सीट Wayanad उनके हाथ से चली गई है. मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने उनकी सीट पर उपचुनाव कराने की तैयारी भी कर दी है लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जिस मानहानि के मामले में ये कार्रवाई हुई है, उनमें से ज्यादातर मामलों का निपटारा माफी के साथ ही हो जाता है. इस मामले में भी अगर राहुल गांधी ने माफी मांग ली होती तो वे अपनी संसद सदस्यता बचा सकते थे.