Rahul मामले में कूद रहे Germany,US की Modi सरकार ने लगा डाली तगड़ी क्लास !

Congress के पूर्व अध्यक्ष रहे Rahul Gandhi की संसद सदस्यता छिनने से कांग्रेस गुस्से में है इस मुद्दे पर उसको सभी विपक्ष पार्टियों का भी साथ मिल रहा है.वहीं BJP इस पर मुद्दे कांग्रेस को घेरने में जुटी है और लगातार हमलावर है. ये तो बात रही अपने देश की लेकिन Rahul Gandhi के मुद्दे पर अमेरिका और जर्मनी कूद पड़े हैं जैसे कश्मीर मुद्दे पर Pakistan टांग अड़ाता है और फिर मुंह की खाता है. अब अमेरिका और जर्मनी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को उपदेश देने चला है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी समेत US और Germany को तगड़ा जवाब दिया है.