Rajasthan में Anju Part-2 | सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से भारत आई हैं, सीमा पार प्यार की कई सच्ची तो कई झूठी कहानियां भी सामने आईं हैं. इस बात पर मुहर लगी कि प्यार में सीमा ही क्या कोई भी सरहद और हर हद लांघ सकता है. अभी Seema Haider पाकिस्तान से भारत आई है. लेकिन पाकिस्तान में तो मानों इन दिनों मुहब्बत की दुकान ही खुल गई है. पहले Anju अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर वहां पहुंच गई. अंजू को वहां सिर-आंखों पर बिठाया जा रहा है, उसे शादी के गिफ्ट और मुबारकबाद दिए जा रहे हैं. अंजू के बाद चीनी युवती गाओ फेंग भी प्रेमी से मिलने पहुंची खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है.