Rajasthan से BJP विधायक बने Balmukund Acharya के तेवर क्यों पड़े ढीले?

Rajasthan से BJP विधायक बने Balmukund Acharya के तेवर क्यों पड़े ढीले? राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जयपुर की हवामहल सीट से चुनाव जीत चुके हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य काफी सख्त तेवर दिखा रहे थे. जीत के बाद वे सड़कों पर चल रहे अवैध मांस की दुकानों को हटाने पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने दुकानदारों से उनके लाइसेंस को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी उनके साथ रहे. वे अवैध मांस की दुकानों और अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते भी दिखे.