Rajasthan CM की दौड़ में Mahant Balaknath देंगे Vasundhra Raje को मात ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही महंत बालकनाथ भी गोरखनाथ पंथ के संन्यासी हैं। वो रोहतक गोरखपीठ के महंत हैं। योगी और महंत बालकनाथ की तुलना के बीच राजस्थान में चुनाव परिणाम आए चार दिन हो चुके हैं। सत्ताधारी अशोक गहलोत सरकार को बीजेपी ने पराजित तो कर दिया लेकिन सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर कयासबाजी लगातार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही राज परिवार से आने वाली दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई नाम इस रेस में सुर्खियों में आ रहे हैं।