Rajasthan Election 2023: Ravindra Singh Bhati से क्यों डरने लगी है Congress- BJP?

Rajasthan Election 2023: Ravindra Singh Bhati से Congress- BJP के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं. भाटी Sheo Assembaly Seat से निर्दलीय राजस्थान में चुनाव लड़ रहे हैं. रविंद्र भाटी मुख्यधारा की राजनीति में आने और विधानसभा चुनाव लड़ने के मकसद से कुछ समय पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. भाटी पिछले एक साल से इस सीट से अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुट थे. पिछले साल उन्होंने रन फॉर रेगिस्तान नाम का मैराथन निकालकर हजारों की संख्या में युवाओं को इकठ्ठा कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. भाटी की इतनी लोकप्रियता के बाद भी बीजपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited