Rajasthan Election 2023: Rukshmani kumari कौन जिन्हें Shika Meel Barala से मिली मात ?

Rajasthan Election 2023: Rukshmani kumari को Chomu seat से Dr. Shika Meel Barala से मात मिली है. जयपुर जिले की चौमूं विधान सभा सीट से कांग्रेस ने रुक्ष्मणी कुमारी की जगर डॉ शिखा बराला को टिकट दिया है. जबकि रुक्ष्मणी कुमारी इस सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं और पिछले कई दिनों से इसके लिए मेहनत कर रही थीं. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मेहनत देखकर Congress उन्हें इस बार टिकट जरूर देगी.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited