Rajasthan Election 2023: क्या Vasundhara Raje का विकल्प बनना Diya Kumari के लिए आसान होगा? वसुंधरा राजे को रिप्लेस करना दीया कुमारी के लिए अभी भी बहुत चुनौतीपूर्ण है क्योंकि राजे राजस्थान की बेहद प्रभावशाली और बीजेपी की दिग्गज नेता मानी जाती हैं, लेकिन जिस तरह पार्टी आलाकमान उन्हें अहमियत दे रहा है, उससे उनके लिए यह मंजिल बहुत मुश्किल भी नहीं मानी जा रही. BJP इस बार के चुनाव में वसुंधरा राजे के बजाए दीया कुमारी को ज्यादा तवज्जो दे रही है. राजस्थान की राजनीति और बीजेपी में जिस तरह उनका कद बढ़ रहा है उससे लोग उन्हें राजस्थान की अगली "वसुंधरा राजे" तक कहने लगे हैं और उनमें बीजेपी के नए मुख्यमंत्री की झलक तक देखने लगे हैं.