राजस्थान में कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज वाली बीजेपी राज्य का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाएगी सबके मन में यही सवाल है। हालांकि इस बीच सीएम की कुर्सी को लेकर कई नाम चल रहे हैं। इसी बीच दो नाम ऐसे भी हैं जिन्हें लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के नाम भी सीएम रेस में शामिल हैं। बता दें कि इनमें से पहला नाम है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो भी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। दरअसल अश्विनी वैष्णव ने केंद्र में कैबिनेट मंत्री होने के नाते अपने काम से शीर्ष नेतृत्व को काफी प्रभावित किया है। इसके साथ ही उनकी छवि काफी साफ-सुथरी है और ये बात भी उनके पक्ष में जा सकती है। वहीं बाबा बालकनाथ को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी सकती है।