Rajendra Gudha ने क्यों Lal Diary को लेकर Ashok Gehlot के खिलाफ क्यों खोला है मोर्चा ?

Rajendra Gudha ने क्यों Lal Diary को लेकर Ashok Gehlot के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. गहलोत ने उन्हें अपनी सरकार में राज्यमंत्री भी बनाया लेकिन मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने अपनी सरकार को आईना दिखा दिया. गुढ़ा ने मणिपुर में हिंसा के बजाय राजस्थान की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गिरेबान में झांकने की सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं, ये आंकड़े बोल रहे हैं कि राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में देश में नंबर वन है. गुढ़ा के इस बयान ने राज्य में सियासी हलचल मचा दी औऱ जिसके बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिए गए हैं. लेकिन गुढ़ा गहलोत सरकार के लिए उनके गले की फांस बन गए हैं.