Rajiv Gandhi के हत्यारों की रिहाई पर Congress ने Sonia Gandhi को भी खरी-खरी सुना दी | Hindi News

Supreme Court ने Rajiv Gandhi के हत्यारों को रिहा करने का आदेश दिया है. इससे Congress तमतमाई हुई है. कांग्रेस ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं पार्टी ने Sonia Gandhiके फैसले पर भी कड़ा विरोध जताया और यहां तक कहा कि पार्टी सोनिया गांधी के मत से सहमत नहीं है. पार्टी का कहना है कि इस मामले में हमारे पास जो भी विकल्प होंगे उनका हम इस्तेमाल करेंगे. राजीव गांधी का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. #ReleaseOfRajivGandhiAssassins #CongressOnSupremeCourtOrder #AssassinationOfRajivGandhi #TimesNowNavbharatOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited