जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गये थे. उन शहीदों का बदला आज राजौरी के कालाकोट के जंगलों में ले लिया गया. जिसमें चल रहे ऑपरेशन में क्वारी नाम का एक आतंकवादी मारा गया है। व्यक्ति पाक नागरिक है। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है। वे लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी नेता था।