जम्मू के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई लोहा लेते हुए आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे। बुधवार को धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली और कैप्टन को अपनी टीम लेकर सर्च ऑपरेशन के लिए जाना पड़ा। इस दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें कैप्टन शहीद हो गए।उनके शहीद होने की खबर बुधवार शाम 7 बजे परिवार को मिली। खबर सुनते ही परिवार शोक में डूब गया। शुभम से दिवाली पर परिवार के लोगों ने वीडियो कॉल पर बात की थी। तब उन्होंने अगले सप्ताह आने की बात कही थी। अभी 6 महीने पहले शुभम आगरा आए थे। परिवार के साथ आगरा में शुभम ने अपना जन्मदिन मनाया था।