जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ का लाडला अपने घर पहुंचा है। इंडियन आर्मी का राइफैलमैन रवि कुमार। 3 महीने बाद कुछ इसी धूम से रवि कुमार की बारात निकलने वाली थी लेकिन उससे पहले ही आंतकियों से मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए तीन आतंकियों को ढेर करते हुए रवि कुमार शहीद हो गए। मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तान से थे। उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और दो एके 47 बरामद हुआ। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए लेकिन देश का एक बेटा शहीद हो गया। राइफैलमैन रवि कुमार। जब राइफलमैन रवि कुमार का पार्थीव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा तो सारा किश्तवाड़ उमड़ आया अपने बेटे की शहादत को सलाम करने।