Raksha Bandhan के बाद राखी का क्या करें? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती!

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. कुछ लोग रक्षाबंधन की राखी पूरे साल पहने रखते हैं तो कोई रक्षाबंधन के अगले दिन ही उसे उतार कर रख देता है. राखी को कब तक पहना जा सकता है? राखी कब उतारनी चाहिए या राखी उतारने का समय क्या है? ये सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा.आज हम आपको बताते हैं कि राखी कब उतारनी चाहिए और उसका विसर्जन कहां करना चाहिए।