Raksha Bandhan 2023 Muhurat: जानिए Bhadra Kaal के बाद कब-कब बांध सकते हैं Rakhi!
रक्षाबंधन हिंदू धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है. हर साल राखी का त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को बनाया जाता है. इस साल राखी को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है. भद्राकाल लगने की वजह से कई लोग राखी 30 अगस्त तो कई 31 अगस्त को मना रहे हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited