Raksha Bandhan 2023 News : Muslim महिलाओं ने PM Modi को कहां बांधी राखी ?
Raksha Bandhan 2023 News : Muslim महिलाओं ने PM Modi को कहां बांधी राखी ? पीएम मोदी ने हिंदू हो या मुस्लिम हर वर्ग और हर समुदाय की लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनसे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है. इसलिए देश की कई महिलाएं पीएम मोदी को अपना भाई मानकर उन्हे राखी बांधने की तम्नना रखती हैं. ऐसी ही तमन्ना अहमदाबाद के जलालपुर इलाके में महिलाओं की रहती है कि वे पीएम मोदी को राखी बांधें. ऐसे में वे पीएम मोदी साक्षात नहीं तो उनके कटआउट को ही राखी बांध कर संतोष करती हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब जलालपुर इलाके में हिंदू और मुस्लिम धर्म की महिलाओं ने पीएम मोदी के कटआउट को राखी बांधी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited