भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर इस साल 'भद्राकाल' का प्रभाव रहने वाला है. राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर देशभर में कई मत है,जो कि एक दूसरे से काफी अलग दिखाई दे रहे है. Times Now Navbharat पर धर्मगुरुओं ने राखी बांधने के शुभ मुहूर्त और मुहूर्त के महत्व के बारे में बताई बड़ी बात.