शहीद कन्हैया लाल जाट इंडियन आर्मी में लांस नायक थे। सिक्किम में एक हादसे में 22 मई 2021 को वो शहीद हो गए थे। शहीद कन्हैया लाल जाट सेना की CMP यूनिट में सिक्किम में पदस्थ थे। शहादत के वक्त कन्हैया लाल जाट की उम्र महज 32 साल थी। शहीद कन्हैया लाल जाट ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन रतलाम के लोगों ने शहीद को और उनके परिवार को जो सम्मान दिया है वो जरूर पूरे देश के लिए एक नजीर होनी चाहिए।