Ram Mandir ट्रस्ट Ram Janmbhoomi के इतिहास और Ayodhya में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर पर फिल्म बनाएगा. इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज दे सकते हैं. ट्रस्ट ने कहा है कि अमिताभ बच्चन से फिल्म में उनकी आवाज देने की अपील की गई है. फिल्म निर्माण को लेकर भी एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में गीतकार और फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, लेखक यतींद्र मिश्रा और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के सचिव सचिदानंद जोशी शामिल हैं. इस फिल्म को दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals