Ram Mandir के लिए तैयार हो रहीं हैं अद्भुत मूर्तियां

अयोध्या में राम जी का बचपन बीता है.. राम जी के बाल कल से जुड़ी हर लीला राम जन्मभूमि में बना रहे भव्य मंदिर में देखने को मिलेगी... हमारी टीम ने मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई उन मूर्तियों को देखा जिसमें भगवान श्री राम के बाल जीवन से लेकर राम जी के राजा बनने तक की कहानी को खूबसूरत मूर्तियों में दर्शाया गया है।