Bihar और Bengal दोनों ही जगह Ramnavmi पर हिंसा की खबरें आईं.. पत्थर चले, हिंसा हुई.. अपनी हर नाकामी का ठीकरा PM Modi पर फोड़ने की कोशिश हुई.. ऐसे सेंसेटिव मामले में भी नरेंद्र मोदी को विलेन बताकर समाज के असली विलेन्स को छुपा लो, बचा लो... रामनवमी पर हिंसा रोकने में नाकाम रही बंगाल सरकार पर आज Kolkata High Court ने सख्त रुख अपनाया, कल होने वाली हनुमान जयंती पर फिर से हिंसा ना भड़के इसके लिए कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेने को कहा है।