Ram Temple Inauguration से BJP का संदेश साफ, राम मंदिर का उसका आंदोलन सफल रहा
PM Modi करेंगे Ram Temple Inauguration. इसके जरिए BJP का संदेश साफ है कि राम मंदिर का उसका आंदोलन सफल रहा. 1984 में लोकसभा की केवल दो सीटें जीतने वाली बीजेपी ने पालमपुर सम्मेलन में राम मंदिर निर्माण को मुख्य राजनीतिक एजेंडा बनाया था. इसलिए जानकारों का मानना है कि चुनाव आते-आते तक राम मंदिर में होने वाले समारोह की सरगर्मी भी अपने चरम पर होगी और 5 राज्यों में होने वाले Assembly Election में पार्टी का पलड़ा बीजेपी की तरफ झुका सकता है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited